पिहरीद बोरवेल अपडेट – युद्धस्तर पर जारी है राहुल का रेस्क्यू कार्य, देखें ताजा वीडियो |

रेस्क्यू टीम पूरी रात काम पर लगी रही, बोरवेल तक सुरंग बनाने पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प तैयार किया जा रहा है, राहुल ने रात 3 बजे फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया है। अभी जूस ले रहा है
गुजरात से रोबोटिक्स की टीम पहुंचने वाली है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात भर राहुल की रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे हैं
स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राहुल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है
कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में जारी है
रोबोट वाली टीम कुछ देर में आएगी
सुरंग के लिए पाइप को नीचे उतारने तैयारी की जा रही है
लगभग 20 से 21 फिट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक खुदाई की गई है।(गहराई के अतिरिक्त समानांतर)
कई अलग अलग मशीनों से चेक किया जा रहा है
उम्मीद है कि 3 से 4 घण्टे के भीतर रेस्क्यू सफल हो
Read Also – Janjgir – राहुल को बचाने सरकार ने झोंकी पूरी ताकत, बोरवेल तक सुरंग बनाने पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प जा रहा बनाया
इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुई है। राहुल रस्सी को यदि पकड़ लेता है तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी
बता दें कि राहुल को बचाने जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल के साथ 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 1 एएसपी, 2 डिप्टी कलेक्टर, 5 तहसीलदार, 4 डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर समेत रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर से भी बचाव दल जी-जान से लगा हुआ है। साथ ही पुलिस के करीब 120 जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
इसके अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान दिन रात एक किये हुए हैं । 500 अधिकारी-कर्मचारियों की फ़ौज कर रही है राहुल की वापसी का मार्ग प्रशस्त। राहुल को सकुशल निकलने के लिए 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा, स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया जा रहा है । सभी का मिशन सिर्फ एक है…राहुल को सकुशल बाहर निकालना है ।