हथौड़े और पत्थर से माता पिता और भतीजी की कर दी हत्या, तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी

विकासनगर –महानगर के गांधीपार्क क्षेत्र की विकास नगर कॉलोनी में सोमवार शाम साइको किलर बेटे ने नृशंसतापूर्वक तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। संपत्ति व रुपयों की खातिर उसने घर में अपने बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर और मासूम भतीजी को घायल कर खुद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी ने घर में मौजूद हथौड़े और पत्थर से तीनों को मौत के घाट उतारा और आराम से पैदल चलकर थाने पहुंच गया। खबर पर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस में भी भगदड़ का माहौल बन गया। आनन-फानन घर में सिसकती बच्ची को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। मगर उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया।
सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत ओमप्रकाश (62) विकास नगर गली नंबर एक में एसजेडी स्कूल के पीछे अपनी पत्नी सोमवती (57), दो बेटों विवाहित रामेश्वर व अविवाहित सौरभ संग रहते थे। छोटे बेटे सौरभ का अपने पिता व बड़े भाई से संपत्ति बंटवारे और रुपयों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। आए दिन झगड़े रहते थे।
सौरभ ने सोमवार शाम एकांत पाकर पहले माता-पिता की हत्या की। इसी बीच दादा-दादी के पास खेल रही रामेश्वर की छोटी बेटी फाल्गुनी उर्फ शिवा (3) की हत्या कर दी और इसके बाद खुद थाना गांधीपार्क पहुंच गया।
सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित पूरा पुलिस अमला, फॉरेंसिक टीम आदि पहुंच गए। देर रात तक जांच पड़ताल जारी रही। इधर, तीनों शव पोस्टमार्टम केंद्र भेज दिए गए थे। आरोपी हिरासत में है, जिससे आगे की पूछताछ जारी है।
विकासनगर क्षेत्र से एक लड़के ने थाने में आकर बताया कि उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी और भतीजी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे अस्पताल में मृत घोषित किया गया। अभियुक्त ने बताया कि इसके पिता ने रिटायरमेंट का पैसा इसके भाई पर खर्च कर दिया: कलानिधि नैथानी, SSP , अलीगढ़ (25.07) pic.twitter.com/XGzazVyTaY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.