मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल |

राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है।
भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, उदयपुर, जलगांव, रामागुंडम, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है।
निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश-दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मौसमी तंत्र के अगले 36 घंटे में और प्रबल होने की संभावना है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1058.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 800.8 मिमी, बलरामपुर में 779.4 मिमी, जशपुर में 801.7 मिमी, कोरिया में 728.3 मिमी, रायपुर में 790.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1016.8 मिमी, गरियाबंद में 1098.3 मिमी, महासमुंद में 1042.0 मिमी, धमतरी में 1166.7 मिमी, बिलासपुर में 1223.4 मिमी, मुंगेली में 1132.0 मिमी, रायगढ़ में 984.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1172.2 मिमी, कोरबा में 957.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 912.3 मिमी, दुर्ग में 893.9 मिमी, कबीरधाम में 965.6 मिमी, राजनांदगांव में 1031.3 मिमी, बालोद में 1144.6 मिमी, बेमेतरा में 633.1 मिमी, बस्तर में 1488.7 मिमी, कोण्डागांव में 1139.5 मिमी, कांकेर में 1363.2 मिमी, नारायणपुर में 1199.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1509.1 मिमी और सुकमा में 1152.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
हमारे पास मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी दे रखी थी कि 9 और10 तारीख को काफी बारिश होने की संभावना है। इसलिए हमारी टीम अलर्ट थी। रात में नेपाल के तरफ बादल फटने से काली नदी का जलस्तर बढ़ गया। हमारी टीम ने गांव वालों को अलर्ट किया: महेंद्र प्रताप, कमांडेंट SSB, पिथौरागढ़, उत्तराखंड pic.twitter.com/RFp0F4Bl37
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.