Breaking News

महासमुंद- डॉक्टर की लापरवाही से गई 3 माह की बच्ची की जान, लगाया निष्क्रिय पोलियो वायरस वैक्सीन


हरीश यादव पिथौरा ( महासमुंद) – एक डॉक्टर की कोशिश किसी मरीज को मौत के मुंह से निकाल कर जिंदगी दे सकता है लेकिन उसी डॉक्टर की लापरवाही से जीते जागते इंसान को मौत के आगोश में भी धकेल सकता है । ऐसा ही एक मामला महासमुंद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के ग्राम जगदल्ला से निकल कर सामने आया है

जगदल्ला निवासी खगेश चक्रधारी ने मंगलवार को अपने 3 माह की बच्ची इशिका को टीकाकरण करवाने पड़ोस के गांव के आंगनबाड़ी केंद्र भुरकोनी में ले कर गया जहां पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक यशवंत चतुर्वेदी बच्ची को पोलियो वैक्सीन ,पोलियो ड्रॉप ,पेंटावेलेंट वैक्सीन, न्यूमोकोकल कन्ज्यूगेट वैक्सीन , निष्क्रिय पोलियो वायरस वैक्सीन लगाया गया।

वैक्सीन लगने के कुछ समय बाद खगेश चक्रधारी ने अपनी बच्ची को लेकर घर चला गया जैसे घर पहुंचा तो बच्ची बेहोश हो गई तब डॉक्टर से संपर्क किया गया डॉक्टर ने नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने को कहा लेकिन वहां पर भी किसी प्रकार का उपचार नहीं किया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा रिफर कर दिया गया जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया मृत्यु का कारण परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले आनन-फानन में पोस्टमार्टम कर बच्ची को परिजनों दे दिया इस बात की भनक जब मीडिया को लगी तो स्थानीय बीएमओ डॉ तारा अग्रवाल मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही हैं।

इस मामले में परिजन ओवरडोज वैक्सीन और डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मासूम बच्ची इशिका की मृत्यु होने का अंदेशा जता रहे हैं हालांकि इस मामले में कुछ भी कह पाना अभी संभव नहीं है मृत्यु का कारण पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मृत्यु वेक्सीन से हुई है या डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई है साधना न्यूज के लिए महासमुंद से ताराचन्द पटेल की रिपोर्ट





Related Articles

Back to top button