चोरी के जेवर खरीदने वाला ज्वेलरी शॉप संचालक गिरफ्तार |

कुश अग्रवाल – थाना सरसीवा अंतर्गत ग्राम बिलासपुर में घर का ताला तोड़कर गहनों एवम नगद रू की हुई चोरी की रिपोर्ट दिनांक 18-05-2022 को प्रार्थी द्वारा दर्ज कराया कि दिनांक 11-05-2022 के मध्य कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर अलमारी के ताला तोडकर नगदी रकम 19700 एवं सोने चांदी के जेवरात जुमला कीमती 37000 रू को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
थाना सरसीवा के अपराध क्रमांक 259/2022 धारा 457,380,411,34 भादवि के आरोपी शिवकुमार साहू साकिन बिलासपुर से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेने पर उक्त अपराध में चोरी गये समान सोने चांदी की जेवरात को अरोरा ज्वेलर्स रायगढ में बेचना बताया कि आरोपी को गिरफतार कर जेल दाखिल किया गया था आरेापी का माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी शिवकुमार साहू को पुलिस स्टाप के साथ लेकर रायगढ गया।
अरोरा ज्वेलर्स रायगढ में शिवकुमार साहू द्वारा सोने चांदी की जेवरात बेचना बताने पर ज्वेलर्स दुकान रायगढ के मालिक से गहन पूछताछ करने पर सोने चांदी की जेवरात शिवकुमार साहू से खरीदना स्वीकार करने पर उक्त सोने चांदी के जेवरात को अरोरा ज्वेलर्स रायगढ से बरामद कर आरोपी वारीस अरोरा रायगढ को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैा
आरोपी वारीस अरोरा पिता विजय अरोरा उम्र 30 साल साकिन डिमरापुर थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ





