Breaking News

जशपुर – अनियंत्रित होकर बस पलटी, 12 यात्री घायल, 50 सवारी बैठे थे बस में – cgtop36.com


जशपुर रोड पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं. हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. यह हादसा डुमरबहार के पास हुई है. घायल 15 लोगों का कांसाबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

Read Also – चार साल तक चला प्रेम प्रसंग फिर हुई शादी, सुहागरात पर दूल्हे के साथ शारीरिक संबंध बनाने से किया साफ मना, जानें मामला

मिली जानकारी के अनुसार कटनी गुमला सड़क की बदहाली के चलते यह हादसा हुआ है. पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि कटनी गुमला सड़क की बदहाली के चलते यह हादसा हुआ है. पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची है।

Read Also – सड़कों पर बिना ब्रा पहने निकली पूनम पांडे ने चाट चाट कर खाया आम लोगों ने पूछा केला लोगी

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खराब सड़क को लेकर जशपुर कलेक्टर माह के हर टीएल मीटिंग में एनएच 43 की बदहाली और धीमे सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश देते हैं. बावजूद उसके अधिकारियों की लापरवाही देखी जा रही है, जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। पथलगांव से जशपुर के लिए यात्री बस जा रही थी, जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे. तभी अनियंत्रित होकर डूमरबहार के समीप बस पलट गई. घटना में घायल 15 लोगों का कांसाबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा.





Related Articles

Back to top button