भारत कर रहा जी-20 देशों के बैठक की अध्यक्षता, शेरपा बैठक से होगी शुरु

भारत इस साल जी-20 देशों के बैठक की अध्यक्षता कर रहा है। बैठकों का दौर अगले महीने उदयपुर में आयोजित होने वाली जी-20 देशों की शेरपा बैठक के साथ शुरू होगा। यह उदयपुर के साथ राजस्थान के लिए भी एक सुनहरा अवसर है। इसी को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन पिछले करीब एक महीने से शेरपा बैठक की तैयारियों में जुटा हुआ है।
शेरपा बैठक की इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने देश के शेरपा अमिताभ कांत के साथ विदेश मंत्रायल की एक टीम सोमवार को उदयपुर पहुंची। जहां टीम ने पूरे दिन बैठक के आयोजन स्थलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
शाम को विदेश मंत्रालय जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नगराज नायडू, भावना सक्सेना और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के दल के साथ शेरपा अमिताभ कांत ने संभागीय आयुक्तालय सभागार में बैठक ली। उन्होंने कहा, जी-20 शेरपा बैठक हमारे लिए एक अच्छा मौका है। इसके माध्यम से उदयपुर और राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से दुनियाभर में पहुंचाया जा सकेगा। यहां आने वाले मेहमान उदयपुर की मेहमाननवाजी के माध्यम से राजस्थान की कला के विविध रंग, सांस्कृतिक विशिष्टता और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की बेहतरीन छवि को अपने साथ ले जा सकेंगे।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए शेरपा अमिताभ कांत उदयपुर में इस बैठक के आयोजन के लिए की गई तैयारियों से संतुष्ठ दिखे। उन्होंने कहा कि टीम उदयपुर ने इस बैठक के लिए हर दृष्टि से बेहतरीन काम किया है। उन्होंने संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समन्वित प्रयासों से इस बैठक को सफलतम आयोजन साबित किया जा सकेगा।
शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि जी-20 के तहत उदयपुर में यह पहली बैठक है। ऐसे में सभी को पूरा समन्वय स्थापित करते हुए काम करना होगा। इस आयोजन को सर्वश्रेष्ठ आयोजन बनाएं। हम विदेशी अतिथियों की सुरक्षा, आवभगत, बैठक आयोजन, बोट्स की व्यवस्था और पर्यटन स्थलों के भ्रमण आदि की बेहतर व्यवस्था करें और यह भी सुनिश्चित करें कि बैठक तय समय पर हो और कोई भी आयोजन निर्धारित समय सीमा से एक मिनट भी लेट न हो। उन्होंने शिल्पग्राम में राजस्थान की कला-संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने के लिए व्यवस्थाओं के साथ डिजिटल प्रस्तुति की व्यवस्था के लिए भी कहा। इसी प्रकार उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारियों की बैठक को तत्काल आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
शेरपा कांत ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से हम यहां जनजाति कला-संस्कृति की झलक को भी प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोटड़ा जैसे इलाके में जहां 98 प्रतिशत ट्राइबल हैं, वहां की कला-संस्कृति की झलक विदेशी मेहमानों के सम्मुख प्रस्तुत कर जनजाति संस्कृति को प्रमोट किया जा सकता है। उन्होंने कलेक्टर मीणा द्वारा कोटड़ा के ट्राइबल्स द्वारा अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था को भी सराहा।
पास की व्यवस्थाएं होंगी…
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नगराज नायडू और भावना सक्सेना ने मंत्रालय द्वारा व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के पास जारी करने, स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विदेश मंत्रालय से असिन अनवर और अनुज स्वरूप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार, एडीजी एस सेंगाथिर, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार, कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी विकास कुमार ने शेरपा बैठक के दौरान पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने अतिथियों के स्वागत, सुरक्षा, चिकित्सा दलों, मोबाइल चिकित्सा यूनिट, सौंदर्यीकरण कार्य और गाइड्स की व्यवस्था के बारे में अवगत करया। आईजी प्रफुल्ल कुमार ने थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम, सीसीटीवी कवरेज, ट्रेफिक प्लान और वेरीफिकेशन प्रोसेस आदि के बारे में बताया। कलेक्टर मीणा ने बोट्स के मूवमेंट और पूर्व निर्देशित कार्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं, एसपी शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
श्रीवास्तव ने जताया आभार…
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने जी-20 शेरपा बैठक के आयोजन के लिए उदयपुर के चयन और यहां पर की गई व्यवस्थाओं पर विदेश मंत्रालय द्वारा भरोसा जताए जाने पर आभार जताया। इस मौके पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता, पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, अतिरिक्त आयुक्त अंजलि राजौरिया और आईएएस सलोनी खेमका सहित समस्त संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।