Breaking News

माघ पूर्णिमा में पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ महासंयोग, सीएम भूपेश करेंगे राजिम में शुभारंभ


रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज राजिम पहुंचकर समारोह स्थल मुख्य मंच से शाम 7 बजे राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे. राजिम के त्रिवेणी संगम स्थित भगवान राजिम लोचन की पूजा-अर्चना कर महानदी की आरती में भी शामिल होंगे. यह मेला 5 फरवरी माघ पूर्णिमा से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक लगेगा.

मेला के शुभारंभ समारोह में प्रदेश के मंत्री, सांसद व क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति प्रमुख रूप से रहेगी.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 2 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के ग्राम दामाखेड़ा के लिए रवाना होंगे. दामाखेड़ा में दोपहर 2.25 बजे मुख्यमंत्री बघेल संत समागम समारोह (माघी मेला) में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.55 बजे बेमेतरा जिले के ग्राम उफरा पहुंचेंगे और वे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के 77वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री बघेल शाम 4.55 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 5.25 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहुंचेंगे और वहां शाम 6.55 बजे राजीव लोचन के दर्शन करेंगे और महानदी आरती में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम माघी पुन्नी मेला 2023 का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री 9.15 बजे रायपुर लौट आएंगे.

Source by Jansampark CG

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button