पुरे देश में शीतलहर, छत्तीसगढ़ में टुटा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड, पद रही कड़ाके की ठण्ड

मौसम तेजी से करवट ले रहा है. राजधानी दिल्ली (Delhi) से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, हिमाचल- उत्तराखंड समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार 28 नवंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. इसके साथ ही अगले दो दिन में सुबह के वक्त आसमान में धुंध बढ़ सकती है जबकि पूरे दिन आसमान साफ रहेगा.
Read Also – भानुप्रतापपुर में सियासी तपिश तेज, गिरफ्तारी को लेकर दिनभर गहमागहमी, भाजपा कांग्रेस आमने सामने
प्रदूषण की बात की जाए तो दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब कैटेगरी में है. राजधानी में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 317 (बहुत खराब) श्रेणी में है.
राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरा दिख रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर चल रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. इस बीच देश के कुछ राज्यों में आज भी बारिश होने की संभावना है.
वहीं राजधानी रायपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग के रिकार्ड के पिछले 10 साल में नवंबर माह में इतना कम तापमान कभी दर्ज नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते से रातें और भी ठंडी हो जाएंगी।
Read Also – गरियाबंद – दबंगों का रास्ता माने जाने वाले कांदामुड़ा बॉर्डर से 53 पैकेट धान लेकर निकली पिकअप पलटी खजूरपदर के पास
बता दें कि नवंबर के महीने में रायपुर का औसत सामान्य न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस रहता है। 139 साल पहले यानी साल 1883 में 22 नवंबर को रायपुर में 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था. यह इस शहर का अब तक का रिकॉर्ड है। पिछले 10 साल में सबसे ठंडी रात का रिकॉर्ड 13.3 डिग्री सेल्सियस थी जो 18 नवंबर 2012 को दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाएं चल रही हैं। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार सुबह आए आंकड़ों के अनुसार कवर्धा का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. एक दिन पहले यह 6.6 डिग्री तक था। यह पूरे राज्य में सबसे ठंडा है। अति उत्तर और अति दक्षिण के जिलों में यह काफी ठंडा होता है। उत्तर में कोरिया का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर का 9 डिग्री सेल्सियस है। वहीं, दक्षिण में कांकेर 9 डिग्री सेल्सियस और दंतेवाड़ा 9.8 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा हो गया है।
मध्य प्रदेश में शीतलहर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्वी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार को राज्य के 18 स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे चला गया. आईएमडी भोपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले के मलाजखंड कस्बे में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के कई स्थानों पर अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.
Read Also – क्लासरूम में टीचर से I Love You बोलने पर पुलिस ने दो छात्रों को लिया हिरासत में, छात्र की मां भी गिरफ्तार
उत्तर-मध्य भारत में बढ़ेगी ठंड
स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी हिमालय से शुष्क और बर्फीली ठंडी हवाएं एक बार फिर देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में शुरू होंगी. ये ठंडी हवाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमान को गिरा देंगी. आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं.
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गोवा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.




