Breaking News

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17 हजार मामले, दिल्ली में ताबड़तोड़ मामले


देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ती दिख रही है. बुधवार को जारी किए गए स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 17 हजार 135 केस सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों में 13,734 नए केस दर्ज किए गए थे.

इससे एक दिन पहले यानी 1 अगस्त को 16,464 मामले सामने आए थे. वहीं 31 जुलाई को 19,673 नए केस दर्ज किए गए थे. देश अब संक्रमण के एक्टिव केस 1 लाख 37 हजार 57 हो गए हैं.देश में अब कोरोना के साथ-साथ मंकीपॉक्स के केस भी तेजी से सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में इजाफे ने शासन-प्रशासन के माथे पर बल ला दिया है.

वहीं दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार देखकर ये चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या ये इस महामारी की नई लहर है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 दिन पहले जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है.

दिल्ली सरकार की ओर से 1 अगस्त की शाम को कोरोना वायरस को लेकर जारी किए बुलेटिन के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए. चिंता कोरोना के नए मामलों को लेकर नहीं, पॉजिटिविटी रेट को है.कोरोना वायरस से संक्रमण के 822 मामले तब सामने आए हैं, जब इस महामारी को लेकर आठ हजार से भी कम टेस्ट हुए.

कोरोना बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 7205 सैपल्स टेस्ट किए गए जिनमें 822 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. चिंता की बात कोरोना के एक हजार से भी कम संक्रमण के मामले नहीं, बल्कि पॉजिटिविटी रेट है.





Related Articles

Back to top button