Breaking News

हिंदी जन जन की भाषा, सीएम बघेल ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनायें


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM baghel) ने आज हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि हिन्दी सहज ग्रहणीय भाषा है। हिन्दी के सहज-सरल होने के कारण इसने देश को एक सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है। हिन्दी के गुण उसे भाषा के दर्जे से ऊपर एक संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित करतेे हैं। हिन्दी भाषा आज जन-जन की भाषा बन गई है।

Read Also – जशपुर – आकाशीय बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत, लगातार होती रही बारिश

सीएम बघेल ने कहा है कि राजभाषा हिन्दी अत्यंत समृद्ध एवं जीवंत भाषा है, इसका स्वरूप समावेशी हैै। इसकी लिपि देवनागरी विश्व की सबसे पुरानी एवं वैज्ञानिक लिपियों में से है। यह निरंतर प्रवाहमान भाषा है। हिन्दी का शब्द भंडार एक तरफ संस्कृत से तो दूसरी तरफ अनेक देशी-विदेशी भाषाओं के शब्दों से समृद्ध हुआ है।

Read Also – गरियाबंद – कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले में किया ताबड़तोड़ ट्रांसफर, जानें कहां कहां हु़वा फेरबदल

उन्होंने कहा है कि प्रसिद्ध रचनाकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने कहा है कि ‘‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल’’ मतलब मातृभाषा की उन्नति बिना, किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है। इसके गौरव और महत्व को और आगे ले जाने के लिए सब संकल्पित रहें।





Related Articles

Back to top button