Breaking News

शराब के नशे में आया और एयर होस्टेस से किया दुष्कर्म का प्रयास, नेता गिरफ्तार


दिल्ली के महरौली इलाके में एक एयर होस्टेस से उसके घर में किसी परिचित ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरजीत यादव खानपुर का निवासी है तथा इलाके में किसी राजनीतिक दल का प्रखंड अध्यक्ष है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि रविवार को बलात्कार के बारे में महरौली थाने में पीसीआर कॉल आई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब पीड़िता ने बताया कि हरजीत नशे की हालत में उसके घर पर आया और उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने किसी तरह आरोपी को कमरे में बंद कर दिया और फिर उसने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया। एयर होस्टेस के अनुसार वह हरजीत को करीब डेढ़ महीने से जानती थी।

पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Source by ANI_HindiNews





Related Articles

Back to top button