Breaking News

गरियाबंद- दो करोड़ पचास लाख की लागत से बन रहा भवन


गिरीश गुप्ता गरियाबंद:- जिले के फिंगेस्वर ब्लाक मुख्यालय में संचालित शासकीय औद्दोगिक प्रशिक्षण संस्था में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।

नगर के जर्जर मंगल भवन के एक कमरे में लम्बे अरसे से संचालित औद्दोगिक प्रशिक्षण केंद्र में जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं ने शासन प्रशासन की ध्यान आकृष्ट कर व्यव्यस्था दुरुस्त नही होने पर धरना प्रदर्सन उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिए है।

फिंगेस्वर ब्लाक मुख्यालय में साल 2015 से संचालित इस ओद्धोगीक प्रशिक्षण केंद्र में अपना स्वयम का भवन नही होने से जर्जर मंगल भवन में कक्षाये संचालित है।नए भवन की प्रसासनिक स्वीकृति मिलने उपरान्त लोक निर्माण विभाग के द्वारा तकरीबन 2 करोड़ 50 लाख की लागत से विगत 5 साल से भवन बनाने की प्रक्रिया जारी है बावजूद विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते आज तक निर्माणधीन भवन आधा अधूरा होने के चलते औद्दोगिक प्रशिक्षण केन्द्र को सुपुर्द नही किया गया है।

विभाग के ग़ैर जिम्मरदारना रवैये व लापरवाही के चलते सैकड़ो के तादात में छात्र छात्राये जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में पड़ने मजबूर है। जिला कलेक्टर को मामले की शिकायत छात्र छात्राओं के द्वारा लिखित में किये जाने से आज मौके पर आए निरीक्षण दल को छात्र छात्राओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

वही सप्ताह भर के भीतर निर्माणधीन भवन औद्दोगिक प्रशिक्षण केंद्र को सुपुर्द नही किये जाने पर आक्रोशित छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्सन व आंदोलन की चेतावनी दिए है।अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर कब आकर्षित होता है या ठेकेदारी प्रथा में दब कर रह जाता है।





Related Articles

Back to top button