मैग्नेटो मॉल में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, एसडीआरएफ, दमकल की टीम मौके पर, मॉल में मची अफरा तफरी

बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब मॉल में अचानक आग गई। आग लगने से मॉल में अफरा- तफरी मच गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। जब आग लगने की घटना हुई तब मॉल में हजारों लोग मौजूद थे।
दरअसल, त्योहार और छुट्टी का दिन होने के कारण मॉल में लोगों की भीड़ थी। बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग और मूवी देखने मॉल पहुंचे हुए थे। इसी बीच करीब साढ़े 4 बजे अचानक मॉल के सेकंड फ्लोर के फूड कार्ट के किचन में आग लग गई। देखते- देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। मॉल के भीतर से धुंए का गुबार उठने लगा। मॉल के भीतर धुंआ भर गया। जिससे मॉल में अफरा- तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।
घटना के बाद दमकल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने मशक्कत शुरू की। इस दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मॉल को खाली कराया। करीब आधे घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं मॉल के भीतर धुंआ भरा होने के कारण मॉल में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मॉल को क्लियर करने की कवायद जारी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।





