ज़िला अस्पताल में 4 दिन से नही है बिजली, टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर ईलाज करने मजबूर

गाजियाबाद। गाजियाबाद का जिला संयुक्त अस्पताल बीते 4 दिनों से बिजली ना होने के चलते पड़ा बीमार मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में बीती 16 तारीख को शॉर्ट सर्किट हुआ था। जिसके बाद अस्पताल के ओपीडी और गायनी वार्ड में बिजली नहीं है।
बिना लाइट के ही ओपीडी में डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं…तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से जिला संयुक्त अस्पताल के ओपीडी सेक्शन में बिना बिजली के ही मरीज कतार में खड़े हुए हैं साथ ही डॉक्टर भी टेबल पर छोटी लाइट रखकर मरीजों को देख रहे हैं। मरीजों का कहना है कि बिजली ना होने की वजह से बहुत परेशानी हो रही है कई दिनों से अस्पताल में बिजली नहीं है।
वहीं इस मामले में जिला संयुक्त अस्पताल के सीएमएस विनोद चंद्र पांडे का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ओपीडी सेक्शन और गायनी सेक्शन में लाइट ना होने की वजह से परेशानी हो रही है जल्द ही लाइट सही करा ली जाएगी। बीते 16 तारीख को अस्पताल में हुआ था शॉर्ट सर्किट जिसके बाद से अस्पताल में ओपीडी ओर गायनो वार्ड में परेशानी हो रही है.
उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद के ज़िला अस्पताल में 4 दिन से बिजली प्रभावित है। डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में मरीजों की जांच कर रहे हैं। ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें देखी गई। (20.02) pic.twitter.com/r6QKRVetFN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




