Breaking News

दुर्ग – झाड़ियों में मिली युवक की लाश, हत्यारों के तलाश में पुलिस – cgtop36.com


दुर्ग जिले में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत औंधी मे सुबह सुबह झांडियो मे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के निरंजन यादव 26 साल के रूप मे हुई मृतक को सिर पर व हाथ मे गंभीर चोट पहुची हैं। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्राकर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, स्नस्रु के मोहन पटेल डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।

Read Also – एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने शेयर की ब्रालेस फोटो, बेहद सेक्सी अंदाज आया नजर

भिलाई तीन पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की तफ्तीश कर रही हैअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्राकर से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई तीन थानान्तर्गत औंधी गांव मे गांव से बाहर झाडियो मे औधे मुंह पडे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस को सूचित किया गया पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगो से पूछताछ की किन्तु आरोपियो के संबंध मे जानकारी नही मिल पायी।

Read Also – सड़कों पर बिना ब्रा पहने निकली पूनम पांडे ने चाट चाट कर खाया आम लोगों ने पूछा केला लोगी

बताया जा रहा है कि मृतक निरंजन यादव पिता दुकालू यादव 26 साल मजदूरी का काम करता था मृतक का पिता 20 साल पहले परिवार को छोड़कर जा चुका उसके उपरांत मृतक अपने मामा के घर पर ही रहता था मृतक खाना खाने के उपरांत रात्रि 10 बजे घर से टहलने निकाला था ।वारदात के कारणो का पता नही चल पाया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्द्राकर के अनुसार मामले का जल्द ही खुलाशा हो जायेगा।





Related Articles

Back to top button