Breaking News
अधेड़ की पैरावट में छुपाई गई मिली लाश, जांच में जुटी देवभोग पुलिस |

गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- मामला देवभोग थाना क्षेत्र के गोहरापदर और झारगांव की बीच का है। दूर वनांचल क्षेत्र में हत्या कर गोहरापदर के समीप पैरा में लाकर छुपाई गई थी लाश।
बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन भी लाश को छुपाने में शामिल थे। मिली जानकारी अनुसार लाश छुपाने वाले व्यक्ति को किसी के धमकी देने पर लाश को छुपाने की बात सामने आई है। मृतक झूलेनबर उड़ीसा का बताया जा रहा है ।
लाश छुपाने वाले परिजन के द्वारा बताया जा रहा है कि लाश मंगलवार को यहां पैरा में छुपाया गया था मामला देवभोग थाना क्षेत्र का पुलिस विभाग ने लाश को बरामद कर जांच में जुट चुकी है l हत्या किस प्रकार हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है l





