Breaking News

झूला झूल रही बच्ची की मौत, गले में फंस गई अचानक रस्सी, परिवार में मातम


खरगोन में खेल-खेल में बच्ची की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक झूले से बंधी रस्सी पर गमछा डालकर खेल रही 10 साल की बच्ची के गले में अचानक फंदा लग गया जिसके बाद दम घुटने से उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।

Read Also – बच्चों के बीच बच्चे बन गए अक्षय कुमार, खिलाड़ी कुमार ने दिया बच्चों के सवालों का मजेदार जवाब

घटना से घर सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के बाजार पट्टी की है. 10 साल की बच्ची दर्शना अपनी बुआ के घर पर झूला झूल रही थी. इस दौरान खेल-खेल में झूले से बंधी रस्सी पर गमछे से खेलने लगी.

Read Also – बिलासपुर – ननद ननदोई नाबालिग भांजी व उसके पति ने भाभी की गला घोंट कर दी हत्या, सनसनीखेज मर्डर का ऐसे पुलीस ने किया खुलासा

इसी दौरान अचानक झूले से बंधी रस्सी फंदा बनकर उसके गले में फंस गई. बच्ची जिस समय खेल रही थी उस दौरन उसकी बुआ नहाने के लिए गई हुई थी. जैसे ही महिला नहाकर लौटी तो भतीजी दर्शना को गमछे से लिपटा हुआ देखा. परिजन तत्काल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिवार में और पूरे गांव में मामत छाया हुआ है.

Read Also – कंगना रनौत ने दिवाली पर बांटे पीरियड ब्लड से बने लड्डू, काला जादू के आरोप पर बोली यह

बच्ची की मौत के बाद बालिका के फूफा ने बताया कि दर्शना इससे पहले ओमकारेश्वर के शिवकोटि में पांच बच्चियों के साथ रहकर पढ़ाई करती थी लेकिन वहां पर भी इसी तरह का एक हादसा हो गया था. उन्होंने कहा, इसी वजह से बीते 8 महीने से यहां बुआ के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी. झूला झूलते समय झूले की रस्सी से गले में फंदा लग गया और इससे उसकी मौत हो गई.





Related Articles

Back to top button