Breaking News

सूटकेस में मिला युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी, बुरी तरह किया गया है क़त्ल


इन दिनों श्रद्धा हत्याकांड को लेकर देशभर में बवाल मचा हुवा है, वहीं दूसरी तरफ मथुरा से एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राया थाना क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर को ट्रॉली बैग में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की गोली मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे एक मजदूर ने पुलिस को सूचना दी कि यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक ट्रॉली बैग पड़ा है। मौके पर पहुंची थाना राया पुलिस ने ट्रॉली बैग खोलकर देखा तो उसमें शव था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मृतका की पहचान में जुट गई। संभावना है कि रात में दिल्ली से आगरा की तरफ जाते समय किसी वाहन से ट्राली बैग फेंका गया है। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों के साथ ही एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी देहात त्रिगुण विशेन भी मौके पर पहुंचे।

सीओ महावन आलोक सिंह ने बताया कि मृतका की उम्र 22 वर्ष की प्रतीत हो रही है। हाथ-पैरों के अलावा सिर में चोट के निशान बेरहमी की तरफ इशारा कर रहे हैं। गोरा रंग, लंबे काले बाल की युवती के शरीर पर स्लेटी रंग की टी-शर्ट, जिस पर लेजी डेज लिखा हुआ है। नीले व सफेद रंग की पत्तेदार प्लाजो उसके शरीर पर है।

Source by ANI_HindiNews

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.





Related Articles

Back to top button