सांप छिपकली के बाद अब मिड डे मील में मिला अब कॉकरोच, मचा हड़कंप

पश्चिम बंगाल में मिड डे मील को लेकर गड़बड़ी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सांप, छिपकली के बाद अब मिड डे मील तिलचट्टा मिला है। मामला पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना ब्लॉक है। ब्लॉक के धामकुड़िया आंगनवाड़ी केंद्र के मिड डे मील में सुबह एक तिलचट्टा मिला है। मिड डे मील की खिचड़ी में तिलचट्टा मिलने से हंगामा मच गया। स्थानीय निवासी सुमन राय ने कहा कि वो अपने बच्चे के लिए मिड डे मील लेकर घर गई थी। मिड डे मील में खिचड़ी बनी थी। वहां घर जाकर देखा कि खिचड़ी में तिलचट्टा मरा पड़ा है। महिला तुरंत स्कूल पहुंची और रसोईए को बताया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र के दूसरे कर्मचारियों को बताया। आनन फानन में कर्मचारियों ने बच्चों को किसी तरह खिचड़ी खाने से रोका।
पश्चिम मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल): चंद्रकोना के धमकुरिया क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों में मिड-डे-मील में कॉकरोच मिला। (31.01) pic.twitter.com/7FVj1pwYp7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.





