Breaking News

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेल रहे खिलाड़ी की मौत पर सीएम ने जताया दुख, परिवार को 4 लाख रुपए देने की सीएम ने की घोषणा


रायपुर ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेल रहे खिलाड़ी की मौत पर सीएम ने जताया दुख, परिवार को 4 लाख रुपए देने की सीएम ने की घोषणा की है।

बता दें कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कल एक खिलाड़ी की मौत हो गई। बताया जा रहा है खिलाड़ी मंगलवार को कबड्डी खेल रहा था। इस दौरान उसे चोट लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि उपचार के दौरान खिलाड़ी की मौत हो गई। मृतक खिलाड़ी का नाम ठंडाराम मालाकार था।

मंगलवार को रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में भालुमार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया था। इस दौरान दो टीमों के बीच कबड्डी का खेल हो रहा था। एक टीम में ठंडाराम मालाकार भी शामिल था।

खेल के बीच ठंडाराम को दूसरी टीम के खिलाड़ियों ने जकड़कर पटखनी दी। इसमें मालाकार को काफी गहरी चोटें आईं। उसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लेजाया जा रहा था। लेकिन रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में रायगढ़ पुलिस जांच की बात कह रही है।





Related Articles

Back to top button