Breaking News

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आज से , गढ़फुलझर में आयोजित रामचण्डी दिवस कार्यक्रम में आज होंगे सीएम बघेल शामिल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 8 एवं 9 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाऊस में कलेक्टर आयोजित है। वे 8 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे से आयोजित कॉन्फ्रेंस में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति तथा कानून एवं व्यवस्था के बारे में जिलेवार गहन समीक्षा करेंगे।

Read Also –CGNews – भीड़ ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पीटा, सोशल मिडिया में अफवाह, इधर साधुओं से मारपीट मामले में बड़ा खुलासा

मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात् दोपहर 2.35 बजे पुलिस ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.20 बजे महासमुंद जिले के विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर के रामचण्डी मंदिर स्थित मैदान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल वहां गढ़फुलझर में आयोजित रामचण्डी दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे शाम 5.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

Read Also – पिछली भाजपा सरकार कमेटियों का खेल खेलती रही लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे – सीएम भूपेश

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में 8 एवं 9 अक्टूबर को आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में 8 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे से आयोजित बैठक में प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, आईजी तथा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। 8 अक्टूबर को दोपहर के भोजन के पश्चात् पुलिस अधिकारियों को जाने की अनुमति दी गई है।

Read Also – युवा कांग्रेस नेता ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर 15 साल की लड़की के साथ किया गैंगरेप, महिला ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई फिर

दोपहर 2.30 बजे भोजन के पश्चात् आयोजित समीक्षा बैठक में सभी कलेक्टर्स के साथ संभागीय आयुक्त, सीईओ जिला पंचायत और आयुक्त नगर निगम उपस्थित रहेंगे। इसके अगले दिवस 9 अक्टूबर को पुनः सवेरे 9.30 बजे से समीक्षा बैठक जारी रहेगी।





Related Articles

Back to top button