रायगढ़ – यह घटना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत भेंडरा के पास हुआ. ट्रक ने किसानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर बच्ची की पर ही मौत हो गई। वहीं आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले किया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर घरघोड़ा की सड़क एक बार फिर खून से लाल हो गयी।
बेकाबू ट्रक ने 16-17 वर्षीय क्रांति राठिया निवासी भेंडरा को भेंडरा के पास टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही क्रांति राठिया की मौत हो गयी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मालवाहको की बेलगाम रफ्तार यहां के आम जीवन पर भारी पड़ने लगी है. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रही है.
READ ALSO,,ब्रेकिंग – SBI ने ATM से पैसे निकालने को लेकर बदले नियम, जान ले वरना पड़ेगा जुर्माना




