छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र की कार्रवाई शुरू, दिवंगत मनोज मंडावी और दीपक पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की कार्रवाई गुरुवार को मनोज मंडावी और दीपक पटेल को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई. स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ अन्य सदस्यों ने दोनों दिवंगत सदस्यों के कार्यों का जिक्र करते हुए उनके निधन से हुए प्रदेश को क्षति होने की बात कही.
स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मनोज मंडावी आदिवासियों के मुद्दों को प्रखरता से उठाते थे. दीपक पटेल के निधन से प्रदेश ने एक राजनीतिक और समाजसेवी को खो दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मनोज मंडावी छात्र राजनीति से मुख्य धारा में आए. बस्तर के आदिवासियों के मुद्दों पर वह खुलकर बात करते थे. वह धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. पूजा-पाठ में लगे रहते थे. उनसे बड़ी उम्मीदें थी.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमने एक अच्छा दोस्त खोया है. आदिवासियों के मुद्दों पर मनोज मंडावी की आवाज अब भले सदन में सुनाई ना दे, लेकिन उनकी आत्मा हमेशा अमर रहेगी. दीपक पटेल बेहद मिलनसार व्यक्ति थे. भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाक़ात हुई थी. दोनों ही दिवंगत सदस्यों को विनम्र श्रद्धांजलि.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू। pic.twitter.com/C8eqGgShSc
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 1, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.





