Breaking News

छत्तीसगढ़ – शराब पीकर पति करता था मारपीट, पत्नी ने तंग आकर कर ली आत्महत्या


पति के शराब पीकर मारपीट करने से तंग आकर महिला ने खुदखुशी की। आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी पति पुलिस के हत्थे चढ़ा। नवागढ़ के भैंसदा का मामला है। आरोपी पति दुखहरण सूर्यवंशी निवासी भैसदा को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। मृतिका हेमबाई सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी भैंसदा थाना नवागढ़ के परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया।

बताया गया कि मृतिका का पति दुखहरण सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी भैंसदा आये दिन शराब पीकर अपनी पत्नि मृतिका हेमबाई सूर्यवंशी को अपने मायके से पैसे लेकर आओ अपने भाई से बंटवारा लो नही तो कहीं मर जाओं कहते हुए गाली गलौज कर मारपीट करता था जिससे प्रताड़ित होकर महिला जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। 

मर्ग जांच में धारा 306 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी पति के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 367/22 धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पति दुखहरण सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी भैंसदा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। 





Related Articles

Back to top button