Breaking News

दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, मां और बहन की चाकू से गोदकर की थी भाई ने ही हत्या


कोरबा जिले के थाना कुसमुंडा अंतर्गत हुए ️दोहरे हत्याकांड का गुत्थी सुलझ गई है. ️24 घंटे के भीतर मां और बहन के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. अपनी मां और बहन की 40-50 बार वार कर चाकू से हत्या करने वाला युवक अपने घर में कई दफा झगड़ा कर चुका था. युवक इतना क्रूर था कि दोनों की हत्या के बाद पहले तो वह अस्पताल गया था. वहां उसने अपने हाथ का ड्रेसिंग करवाया।

डॉग स्क्वायड के बाघा(स्निफर डॉग) ने उसे पकड़ लिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बाघा नाम के स्निफर डॉग ने आरोपी अमन दास(19) को पकड़ा है. बाघा नाम के इस डॉग ने पहले तो एक कपड़े को सूंघा था. इसके बाद उसने एक-एक कर लोगों को सूंघना शुरू किया था. वहीं जैसे ही आरोपी अमन उसके सामने आया. बाघा ने उस पर छलांग लगा दी. वह जोर-जोर से भौंकने लगा था।

इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई है. जांच में ये पता चला है कि वही कपड़ा था. जिसे अमन ने अपनी मां-बहन की हत्या करने के बाद हाथ पोंछने के लिए इस्तेमाल किया था और उसे वहीं छोड़ दिया था. एसईसीएल कुसमुण्डा में वेल्डर कैटेगिरी 06 के पद पर कार्यरत रामकिशुन दास बताए की आदर्शनगर कुसमुण्डा के क्वाटर नंबर डीएमक्यू / 16 में अपने पत्नि एवं दो बच्चों के साथ रहता हूं. लड़की आंचल दास, लड़का अमन कुमार है. मेरा लड़का अमन कुमार दास घर का कोई काम नही करता है.

रामकिशुन दास बताए की डी.सी.ए. की पढ़ाई एम.एल.सी. कॉलेज कोरबा में कर रहा है. मेरी बड़ी लड़की अभ्या दास विश्रामपुर में रहती है मेरा लड़का विगत कुछ दिनों से गलत संगत में पड़ जाने के कारण पढ़ाई लिखाई में ध्यान नही देता था एवं आवारा की तरह घूमता था एवं कॉलेज जाने कहने पर भी नहीं जाता था जिसके कारण मैं मेरी पत्नि लक्ष्मी दास तथा मेरी बेटी आंचल दास मेरे बेटे अमन दास उर्फ बादल को टोका-टाकी तथा डांट-डपट करते थे. सुबह लगभग 07.30 बजे मेरी पत्नि लक्ष्मी दास तथा बेटी आंचल दास घर में सोये हुये बेटे अमन दास को उठाकर कॉलेज जाने के लिए डांट-डपट किये थे.

रामकिशुन दास बताए की मैं 08.00 बजे प्रातः एसईसीएल ड्यूटी पर चला गया था घर में पत्नि लक्ष्मी दास, लड़का अमन तथा लड़की आंचल घर पर थी करीबन 12.00 बजे लंच करने घर वापस आ रहा था दरवाजा पास अन्नू मिली जो घर अंदर बाथरूम में पत्नि लक्ष्मी दास, लड़की आंचल दास खून से लथपथ पड़ा है बताई तब मैं घर अंदर जाकर देखा मेरी पत्नि तथा लड़की खून से लथपथ बाथरूम में पड़े है लड़की नीचे, पत्नि उपर, एक दुसरे के उपर पड़े है, मौत हो गई थी।

दोनो के शरीर में चोटों के निशान थे. आंगन, किचन, बेडरूम, बैठक हाल में जगह-जगह खून का छींटा था. इस रिपोर्ट पर मर्ग कमांक 76/2022 व 77 / 2022 धारा 174 जाफ़ी कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया. दौरान जांच के दोनो मृतिका को धारदार हथियार से मारकर किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी पर अपराध कायम असल अपराध क्रमांक 250 / 2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।



Related Articles

Back to top button