Breaking News

फेल हुए छात्रों को माशिमं ने दिया अब एक और मौका, कर लीजिए यह काम – cgtop36.com


CGBSE Board Result 2022 : फेल हुए छात्रों को माशिमं ने एक और मौका दिया है। दरअसल माशिमं ने बोर्ड के दोनों 10वीं और 12वीं क्लास के असंतुष्ट छात्रों को पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। स्टूडेंट्स 15 दिनों के भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो छात्र फेल हुए वे पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन का आदेवन कर अपना ​परिणाम फिर से देख सकेंगे।

इसके ​लिए माशिमं ने फीस भी तय कर दी है। आदेश के अनुसार पुनर्गणना के लिए 100 रुपए और पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा। छात्र मंडल की वेबसाइट में जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

वनांचल की बेटियों ने मनवाया लोहा, जशपुर की पांच बेटियों ने 10वीं बोर्ड की टॉप 10 में बनाई जगह

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

CGBSE Board Result 2022 : छात्रों, पालकों की समस्याओं को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। जिसमें अभी 356 छात्रों और पालकों ने रिजलट को लेकर कई सवाल पूछे हैं। इस दौरान हेल्पलाइन के जरिए उन्हें समझाइश देते हुए मार्गदर्शन किया है।





Related Articles

Back to top button