भाई ने बहन को किया ब्लैकमेल, फोटो वीडियो भेजकर मांगा पैसे, 20 लाख से ऊपर की धोखाधड़ी – cgtop36.com
रायपुर में मुंहबोले भाई ने बहन को ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवर वसूल लिए..इसके बाद भी वह महिला को तंग कर रहा था..आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, जबरिया वसूली और आईटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है..पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी अनिल जैन कपड़ा कारोबारी हैं और अपने रिश्तेदार महिला को धर्मबहन मानता था.. आरोपी का महिला के घर में काफी वर्षों से आना-जाना था..इस दौरान उसने महिला के साथ काफी सेल्फी और फोटो खींचे थे..इन्हीं फोटो को उसने मॉर्फ कर लिया और महिला को भेजना शुरू कर दिया था..
उसकी हरकतों से तंग आकर महिला ने उसे करीब 20 लाख रुपए नगद, 40 तोला सोना और 4 किलो चांदी देकर पीछा छुड़ाने की कोशिश भी की..इसके बावजूद आरोपी और रकम की मांग कर रहा था..
जब यह बात पीड़ित महिला के बेटे को पता चली तो उसने मामले की शिकायत थाने में की है..फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..अभी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है..