बिलासपुर – पत्नी को मनाने पहुंचा था ससुराल नहीं मानी तो किया खुद को आग के हवाले – cgtop36.com

बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र की डायल 112 को सूचना मिली कि ग्राम गोकुलपुर में एक 25 वर्षीय युवक आग में झुलस गया है। सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर डायल 112 के आरक्षक व चालक ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा पहुँचाया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घुटकू के ग्राम कछार निवासी विक्की जांगड़े पिता सदराम जांगड़े उम्र 25 वर्ष ग्राम गोकुलपुर, अपने ससुराल ग्राम कछार अपनी पत्नी को लेने आया हुआ था। एक दिन पहले दोनो के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अपनी पत्नी को मनाकर ले जाने जब वह ससुराल पहुँच तो वह वहां नहीं मिली। जिसके बाद युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 को दी।
तत्काल डायल 112 वाहन ने घटनास्थल पर पहुँचकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद युवक को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया।





