Breaking News

सोशल मीडिया में महिला की अश्लील फोटो वीडियो कर दी वायरल, कर दी इज़्जत तार तार |


कुश अग्रवाल थाना भाटापारा प्रभारी मंजू लता राठौर थाना भाटापारा शहर एवं थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर प्रार्थीया का अश्लील फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल कर बेइज्जत करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने दिनांक 12.06.2021 को , लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि धर्मेंद्र वर्मा ग्राम तारपोंगी का फोन कर दोस्ती किया इसी दरमियान मेरा अश्लील फोटो और वीडियो प्राप्त किया।

इसके बाद आरोपी ने मुझसे प्रेम प्रसंग और मिलना जुलना नहीं कर रही हो कहकर अश्लील फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल कर दीया जिससे मैं बेइज्जत एवं अपमानित महसूस कर रही हूं की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 322/2022 धारा 354क, 354घ, 509ख भादवी एवं 66,67ए आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी धर्मेंद्र कुमार वर्मा ग्राम तरपोंगी थाना धरसीवा रायपुर को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर साइबर सेल की मदद से पकड़कर आरोपी की निशानदेही पर महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य लैपटॉप,मोबाइल फोन, फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफी, को वजह सबूत में जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 13.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद , नवीन कुर्रे , मंजू साहू , आरक्षक गौरीशंकर कश्यप साइबर सेल कुमार जायसवाल का विशेष भूमिका रही।





Related Articles

Back to top button