Breaking News

बलौदाबाजार – जिले में चल रहे है अवैध अहाता और चखना सेंटर, जिम्मेदार अधिकारियों की आंखे बंद – cgtop36.com


कुश अग्रवाल जिले में शराब दुकानों के पास अवैध चखना सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। जबकि चखना सेंटर चलाने का आदेश नहीं है। इसके बावजूद आबकारी विभाग दुकान संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। दुकानों में दिन हो या रात शराबी बैठकर शराब पीते हैं। संबंधित थानों के पुलिसकर्मी भी दुकान संचालकों पर मेहरबान है। शराब दुकान परिसर में बेखौफ अवैध चखना सेंटर चल रहे हैं। न आबकारी महकमे को मतलब है और न ही जिला प्रशासन को। यहां तक कि वाट्सएप पर जानकारी और तस्वीरें मंगाकर कार्रवाई का दावा करने वाले अधिकारी भी मौन हैं। आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसर कहते जरूर हैं कि आबकारी एक्ट में चखना सेंटर का कोई प्रविधान नहीं है। पर आज तक कोई करवाई नही की गई ।

बता दे की अवैध शराब पिलाते पकड़े जाने मामूली 36lic कि धारा लगाई जाती है जिससे थाने से ही मुचलके में रिहाई हो जाती है जिससे चखना सेंटर वालो के हौसले ओर भी बुलंद है।

दुर्घटना का कारण भी बन रहे है ये चखना सेंटर चालू हैं। यहां बैठ कर शराब पीने की सुविधा मिलने से मोटर सायकल से लेकर भारी वाहनों के ड्राइवर तक यहां बैठ कर शराब का सेवन करते है जिससे लगातार दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।

नगर पंचायत भी इन अवैध अतिक्रमण करियो पर मौन
नगर पंचायत पलारी की अगर बात करे तो शासकीय भूमि पर कई कच्चे पक्के दुकान बनाकर लोग चखना सेंटर संचालित कर रहे है। पलारी के निर्माणाधीन पेयजल आपूर्ति केंद्र के सामने ही अतिक्रमण कर एक ओर नया अहाता खुल गया है।





Related Articles

Back to top button