बलौदाबाजार – शराब दुकान में सेंधमारी, दुकान की दीवार में छेद कर 80 हजार की शराब ले उड़े चोर – cgtop36.com

कुश अग्रवाल बलौदाबाजार- जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटगी की शराब दुकान में बड़ी शराब चोरी हुई है । चोरों ने लगभग 80000 हज़ार रुपये की मदिरा की बोतलों को पार कर दिया है । मामले में आबकारी उपनिरीक्षक की शिकायत पर धारा भादवि 457, 380 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । वही शासकीय मदिरा दुकान में घटित इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं ।
मामले के संबंध में आबकारी उपनिरीक्षक वित्त ने थाना कसडोल में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 11 मई की सुबह 9 बजे विदेशी मदिरा दुकान कटगी के सुपरवाइजर मिथुन मिंज ने उन्हें फोन पर जानकारी दिया कि वह 10 मई की रात 9:00 बजे दुकान बंद कर घर गया था । सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि मदिरा दुकान के दीवार में अज्ञात चोरों ने छेद करने के अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर रिसीवर चोरी कर ले गया है ।
यही नहीं दुकान में रखे शराब के स्टॉक का मिलान करने पर गोवा व्हिस्की की 360 नग विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 11 बोतल एवं बियर की बोतल कीमत करीब ₹79250 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है । ऐसे में सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी चोरी आखिर हुई कैसे?
बताते चलें कि कटगी में यह चोरी की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी अनेकों चोरी कटगी में हो चुकी है । लेकिन अभी तक ज्यादातर मामलों का खुलासा नहीं हो पाया है । ऐसे में कहा जा सकता है कि कटगी में चोरी होना तो आम बात हो गई है लेकिन चोरी का खुलासा होना एक पहेली सी बन गई है