बलौदाबाजार ब्रेकिंग – शौच करने नहर गए युवक की गिरने से मौत

कुश अग्रवाल बलौदा बाजार – पलारी थाना अंतर्गत ग्राम ठेलकी के युवक की शौच करने गए जहां नहर में गिरने से पानी मे दम घुटने से युवक की मौत हो गई, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक रामेश्वर यादव पिता तीजराम यादव 45 बुधवार की सुबह पांच बजे शौच करने नहर गया हुआ था इस दौरान नहर में फिसल कर मुह के बल गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई,परिजनों की सूचना पर थाना पलारी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर युवक का शव निकालकर पंचनामा आदि की करवाई कर शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया है।
घटना स्थल से प्राप्त तस्वीर से युवक जवान हटा कट्टा था। ओर नहर में पानी भी दो से ढाई फीट के लगभग था जो की डूबने की वजह नही बन सकती अब वास्तविक कारण की जांच पुलिस कर रही है।
पलारी पुलिस विवेचना में गए प्रधान आरक्षक रोहित सिंह के अनुसार मृतक के चेहरे के दाहिने और हल्के चोट के निशान थे जोकि देखने से नहर में गिरने से लगा होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया की सिर के बल गिरने से युवक पानी के अंदर सांस नही ले पाया होगा जो की मृत्यु की वजह बन सकती है। उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हम कुछ बता पाएंगे।