बलौदाबाजार – 25 गायों के मौत के बाद नींद से जागा प्रशासन, खाना पूर्ति के लिए सचिव निलंबित…..

एंकर- बलौदाबाजार जिले में गोठानो और कांजीहाउस में मवेशियो की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रही है। एक के बाद एक मवेशियो की मौत का मामला सामने आ रहा है। ऐसा ही एक मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम पंचायत सेल से सामने आया है।
यहां एक हप्ते के अंदर लगभग कांजीहाउस में रखे 20 से 25 मवेशियो की मौत हो गयी है। जिस कांजीहाउस में मवेशियो को कई महीनों से रखा गया है वह पूरे तरह से दलदल में तब्दील हो चुका है, मवेशियो के लिए हरा चारा पानी तक की व्यवस्था नही है जिसके वजह से आज मवेशियो की मौत हो गई है।
मवेशियों के मौत के मामले में खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मौके पर जाच के लिए एक टीम रवाना की गई है। पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने कहा है कि इस मामले में जो जो शामिल है उनके विरुद्ध कार्यवाही कर रहे हैं।
वहीं कसडोल जनपद पंचायत सीओ को शोकास नोटिस जारी किया गया है इसके साथ ही कहा गया है कि पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही नहीं होगी तो सीईओ जनपद पंचायत के ऊपर भी कार्यवाही किया जा सकता है।