Breaking News

युवती के इंकार करने पर युवक ने धारदार हथियार से पूर्व प्रेमी ने काटा गला |


अम्बिकापुर शहर के मणिपुर चौकी क्षेत्र के दर्रीपारा में एक युवती का गला काटने का मामला सामने आया है. घायल युवती को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में लाकर भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, युवती का पूर्व प्रेमी ने शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के इंकार करने पर युवक ने धारदार हथियार से गले पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना की जानकारी लगते ही मणिपुरी चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. मणिपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल युवती का बयान लिया गया है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार युवती की स्थिति खतरे से बाहर है.

बताया गया कि आरोपी और युवती साथ में काम करते थे. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था. आरोपी युवक और युवती मणिपुर चौकी क्षेत्र के एक सुनसान जगह पर मिलने पहुंचे थे, जहां युवक ने युवती पर शादी करने का दबाव बनाने लगा. युवती के इंकार करने पर धारदार हथियार से गले पर वार कर मौके से फरार हो गया.

इसके बाद आनन-फानन में घायल युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी लगते ही मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जांच में जुट गई है.





Related Articles

Back to top button