शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट की भयानक घटना, 60 लोग जले, मची अफरा तफरी

राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई है. गुरुवार को ये हादसा जोधपुर जिले के भूंगरा गांव में हुआ. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक के बाद एक कर के लगभग आधा दर्जन सिलेंडर ब्लास्ट कर गये. विवाह समारोह में सिलेंडर विस्फोट की घटना में 5 दर्जन से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है. ये सभी लोग बारात रवानगी से पहले भोज के लिए सम्मिलित हुए थे तभी सिलेंडर फटने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
विस्फोट में 60 से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी मिली है, जिनमें से 42 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है, यहां 11 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ग्रामीण एसपी अनिल कयाल शेरगढ़ के भूंगरा गांव पहुंचे उसके बाद जोधपुर पहुंच कर सभी झुलसे लोगों की कुशल क्षेम लिया. शेरगढ़ थाना अधिकारी ने दो सिलेंडर के फटने की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार भूंगरा निवासी सगत सिंह गोगादेव के पुत्र की गुरुवार को शादी होनी है. बारात रवानगी के लिए यह सभी लोग गांव में एकत्रित हुए थे जहां भोजन से पहले सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना भयानक था कि मकान की एक छत भी धराशाई हो गई. मौके पर सिलेंडर फटने से लगी आग में वहां मौजूद 60 से अधिक लोग झुलस गए जिसमें कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
राजस्थान: जोधपुर के भूंगरा गांव में एक घर में शादी के दौरान आग लगने से लगभग 60 लोग घायल हुए हैं।
काफी गंभीर हादसा है। 60 लोगों के घायल होने की सूचना थी। जिनमें से 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल में रेफर किया गया। इलाज चल रहा है: हिमांशु गुप्ता ज़िला कलेक्टर जोधपुर(08.12) pic.twitter.com/cE6Q1ePl3D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.