पार्लर से चलता था न्यूड कॉल का गंदा खेल, 3 लड़कियां गिरफ्तार

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने न्यूड कॉल करके ग्राहकों को फंसाने और उनको ब्लैकमेल करने के मामले में सोमवार को 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक आधार कार्ड, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं. मामले का मास्टरमाइंड पुरुष व 1 महिला आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुटी है.
पुरा मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक सैलून वर्ल्ड नाम के पार्लर में अवैध गतिविधि चलने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने पार्लर में छापेमारी कर 3 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया.
गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि ये युवतियां स्ट्रिपचैट नाम की एक वेबसाइट के माध्यम से क्लाइंट को न्यूड कॉल करके फंसाती थीं, फिर उनको ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम ऐंठी जाती थी. स्ट्रिपचैट पर चैटिंग के दौरान युवतियां क्लाइंट से फोन नंबर हासिल कर लेती थीं. जिससे यह काला कारोबार व्हाट्सऐप पर भी शुरू हो जाता था.
हमें सूचना मिली कि एक पार्लर में अवैध गतिविधि चल रही हैं। तत्काल पुलिस ने दबिश दी। 3 महिलाओं को गिरफ़्तार किया है। ये ऑनलाइन लोगों को फंसाकर, उनका वीडियो रिकॉर्ड करके उनसे पैसे ठगती थीं। 2 लोगों को पकड़ना बाकी है: निपुण अग्रवाल, SP सिटी, गाजियाबाद pic.twitter.com/C7WQeYfIQz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




