छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी, ट्रांसफर नीति पर बड़ा अपडेट

छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली जल्द ही ट्रांसफर पर लगे बैन हटने वाला है. आज एक बार फिर से ट्रांसफ़र नीति के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक नवारायपुर स्थित मंत्रालय में हुई।
समिति के अध्यक्ष और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में यह बैठक हुई इस बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया मौजूद थे।
ट्रांसफर निति पर मंत्री का बयान
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया की बैठक में भी जितनी चर्चा मंत्री और अधिकारियों के साथ हुई है उसको फाइनल टाइप और पढ़कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा मुख्यमंत्री द्वारा परमिशन मिलने के बाद ट्रांसफर नीति डिक्लेअर हो जायेगा
आपको बता दें कि कोरोना काल के कारण लंबे समय से ट्रांसफर रुका हुआ था इसे लेकर अधिकारी कर्मचारी बहुत परेशान हो रहे थे अब बहुत जल्द मुख्यमंत्री के परमिशन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों का लगे ट्रांसफर बैन जल्द खुलना तय माना जा रहा है





