Breaking News

अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचा 4G इंटरनेट, क्षेत्र में पहुंची बुनियादी सुविधाएं


छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के अबूझमाड़ में लगातार सरकार ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवा रही है जिससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आये। . इलाके के करीब 2,400 किसानों को मसाहती पट्टा वितरण करने के साथ ही अब इस इलाके में कनेक्टिविटी पर भी सरकार काम कर रही है।

अबूझमाड़ के लोगों के लिए अब इंटरनेट की सुविधा भी पहुंचाई जा रही है. अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक को फ्री वाईफाई जोन बनाने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। वाईफाई जोन का लाभ ओरछा ब्लॉक के लगभग पांच किलोमीटर रेंज में रहने वाले रहवासियों को मिलेगा. नारायणपुर कलेक्टर ने बताया कि हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा से अबूझमाड़वासियों के साथ ही स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को काफी फायदा मिलेगा. कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही ओरछा ब्लॉक के लोगों को4G इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी।

आपको बता दें कि धुर नक्सल प्रभावित इलाके में लोगों को नेटवर्क और फोन पर बात करने में सक्षम होने के लिए पेड़ों पर चढ़ना पड़ता था पर अब अबूझमाड़ क्षेत्र में परिस्थितियां बदल गई हैं क्योंकि आज क्षेत्र में इंटरनेट 4जी की गति से चल रहा है। यहां 4जी नेटवर्क के जरिए गूगल और यूट्यूब से देश और दुनिया की जानकारी लेकर क्षेत्र के बच्चे खुद को अपग्रेड कर रहे हैं।

अकाबेड़ा के विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रिंसिपल चंद्रध्वज पात्रा ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि “4जी नेटवर्क के आने से पहले से स्थिति अच्छी हो गई है। पहले हमारे पास इंटरनेट नहीं था और हमें घाटी में जाकर बात करनी पड़ती थी। 4जी नेटवर्क के आने के बाद , स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने बताया कि पहले हम छात्रों को इंटरनेट पर वीडियो दिखाकर नहीं पढ़ा सकते थे, लेकिन अब हम उन्हें यूट्यूब पर शैक्षिक वीडियो दिखा सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि “पहले इंटरनेट का उपयोग करना काफी मुश्किल था। यहाँ से दो-तीन किलोमीटर जाने के बाद इंटरनेट का उपयोग कर पाना संभव था पर अब व्हाट्सएप पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं वौइस् कॉल पर बात भी कर सकते हैं।”

नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा, “अजुबमढ़, सोनपुर और अन्य क्षेत्रों में अब तक कोई इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं थी। हमने टावर लगाए हैं और उन्हें इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बहुत जल्द, पूरे जिले को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा जाएगा।”

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने कहा, “नारायणपुर से ओरछा तक नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या थी। अब इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए टावर लगाए गए हैं। इससे लोगों को ऑनलाइन पढाई और लेनदेन में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन सेवाओं को अब अन्य गांवों के लिए बढ़ने पर वे कार्य कर रहे हैं।

इन क्षेत्रों में रहने वाले पुलिस कर्मी भी इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा प् रहे थे पर अब वे अपने परिवार के सदस्यों से बात कर सकते हैं और यहां से अपने परिवारों को पैसे भी भेजने में अब सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि अकाबेड़ा में टावर लगने के बाद जब हम वहां गए और ग्रामीणों से इंटरनेट की सुविधा पर चर्चा की तो ग्रामीणों में उत्साह का माहौल था और वे खुश नजर आये।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि “विश्वास, विकास और सुरक्षा” की त्रिस्तरीय रणनीति ने राज्य में नक्सलवाद को प्रभावी ढंग से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने स्वतंत्र दिवस पर पुलिस परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सीएम बघेल ने कहा कि ‘ग्रामीण औद्योगिक पार्क’ परियोजना इस साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती को मजबूत करने के लिए शुरू की जाएगी जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गांवों में गरीब परिवारों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस साल जून माह में अबूझमाड़ क्षेत्र के किसानों को सोलर इरीगेशन पंप के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिला प्रशासन नारायणपुर दिए गए हैं। इलाके के मासाहती खसरा प्राप्त करने वाले किसानों के खेतों में लगातार बोर खनन सुनिश्चित करने के लिए चार मशीनों को लगाया गया था. अब तक इस क्षेत्र के 20 किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए बोर माइनिंग का काम पूरा हो चुका है और यहां क्रेडा द्वारा सोलर सिंचाई पंप भी लगाए जा रहे हैं।



Related Articles

Back to top button