कौन बागेश्वर बाबा वो कोई बाबा है क्या, बोले लालू यादव, पं. धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार में मचा है बवाल

 
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को पटना (Patna) में कार्यक्रम को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा कहे जाने पर सवाल उठा दिए। लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से जब पूछा गया कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को पटना में कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर उन्होंने तीखी टिप्पणी की। लालू यादव ने कहा कि कहा,”बाबा बागेश्वर कौन है? वो कोई बाबा है क्या?”
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम को बुलाया गया था। कार्यक्रम में बुलाने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें निमंत्रण भेजा था। जिसको लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ने कहा कि वे बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं, जहां हमारा समय उपयोगी होगा, वहीं समय देंगे।
पटना के तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। ठीक एक दिन पहले भीड़ की वजह से व्यवस्था को देखते हुए बाबा बागेश्वर सरकार का दरबार स्थगित करना पड़ा था। इससे पहले रविवार के कार्यक्रम को भी 15 मिनट पहले 6:45 बजे समाप्त करने की घोषणा कर दी गई थी। ऐसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपने घर पर ही टीवी पर कथा सुनने का आह्वान किया था।
अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन 5 से 7 लाख लोग तरेत पाली मठ पहुंच रहे हैं। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम व आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि पूछा गया कि वो दरबार में क्यों नहीं जा रहे तो उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम महंत पर तीखी टिप्पणी में कहा,”बाबा बागेश्वर कौन है? वो कोई बाबा है क्या?”
 
				
 
  
						



