
बिहार। बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक की घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शहर के लोहियानगर ओपी के बाघा मिलन चौक की है. बताया जाता है कि 35 वर्षीय नीरज कुमार साह अपने घर के पास बैठा हुआ था तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. अपराधियों ने नीरज को तीन गोलियां मारी. गोली मारने के बाद बदमाशों का स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे.
स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल नीरज को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना और लोहिया नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि बदमाशों ने नीरज की हत्या किस कारण से की है. फिलहाल परिजन भी घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, ऐसे में जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि नीरज की हत्या किसने और क्यों की है.