एकतरफा प्यार में एक सनकी युवक ने उठाया खौफनाक कदम, गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और तय होने पर आशिक ने खुद को मारी गोली…

पटना। बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एकतरफा प्यार में एक सनकी युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया, युवक जिस युवती से प्यार करता था, उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी. इससे तिलमिलाया युवक लड़की से मिलने जा पहुंचा, युवती के घर के बाहर वह बातचीत कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और उसने कथित तौर पर खुद के सिर में गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को मौके से कोई हथियार नहीं मिला है वहीं युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार बासुदेवपुर चंदपुरा गांव निवासी साजन कुमार महतो अपने पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था, वह उस युवती से शादी करना चाहता था. लड़की का कहना है कि उसका साजन से कोई प्रेम संबंध नहीं था और वह शादी के लिए जिद कर रहा था. युवती की शादी कहीं और तय हो गई, जब यह बात युवक को पता चली तो युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।