बिहार

मिट्टी की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला की हुई मौत… |


बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना अंतर्गत कुरमा पंचायत के मंदार डेरू गांव में सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतका मंदार डेरू गांव निवासी स्व. जानकी रविदास के 76 वर्षीय पत्नी सठिया देवी है. 

इस घटना को लेकर उसके पुत्र जय हिन्द रविदास ने बताया कि मां आज सुबह मेरी 4 वर्षीय पुत्री के साथ दरवाजे के बाहर लगे टोटी से पानी भरने गई थी. इसी दौरान टोटी के बगल में मिट्टी की दीवार भरभरा कर सठिया देवी पर गिर पड़ा. जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई. 

read more- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर जिले को दी 637 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, 2300 कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

वहीं दुर्घटना में उसकी पुत्री के पैर में चोट लग गई. चोट लगने की वजह से वो चोटिल हो गई. चोटिल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया लाया गया, जहां इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि पैर में चोट लगने की वजह से पैर में सूजन आ गई है.

इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका  भेजने की तैयारी में जुट गए. वहीं घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद मृतका बुजुर्ग के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.



Related Articles

Back to top button