पत्नी ने मांगी छठ पर साड़ी तो पति मार दी गोली, खून से लथपथ पड़ी थी पत्नी – cgtop36.com

महापर्व छठ पूजा पर एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की छोटी सी मांग पर उसे गोली मार दी. पत्नी ने पति से छठ पूजा के लिए साड़ी खरीदने की जिद की तो पति उससे नाराज हो गया. उसने आपा खो दिया और सेना से रिटायर्ड अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरा इलाका सन्न रह गया।
Read Also – शादीशुदा महिला का था अवैध संबंध, पुलिस के सामने दी गयी ऐसी क्रूर सजा की कांप गए लोग
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अनुराधा अपने ही पति से कुछ दिन से अनबन चल रही थी. विवाद का कारण पत्नी द्वारा अपने भाई के 19 नवंबर को होने वाले तिलकोत्सव के लिए भी खरीदारी के लिए कहने के बाद नरेंद्र उसकी बात नहीं सुन रहा था. अपने लिए पति ने कपड़े खरीदे, लेकिन उसे साड़ी नहीं दिलाई. इस पर पत्नी ने नाराजगी जताई।
Read Also – इस तारीख तक आएगा किसानों के खाते में 2000 रुपये, सम्मान निधि की 10 वीं क़िस्त होगी जारी, ऐसे करें चेक
पुलिस ने बताया कि इस दौरान उसके पति नरेंद्र ने गुस्से में आकर अपने पिता गंगा सागर तिवारी की बंदूक उठा ली. तैश में आकर उसने अनुराधा को गोली मार दी. वह लहुलूहान होकर गिर पड़ी. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुन कर घर व पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए. अनुराधा के खून से लथपथ पड़ा देख वह चौंक गए. इसकी सूचना फौरन पुलिस का दी गई।
Read Also – नोरा फतेही ने कुसु कुसु गाने से लगाई आग, जबरदस्त सेक्सी और हॉट डांस का लगाया तड़का
मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को घर से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान घटना में उपयोग किया बंदूक बरामद कर ली गई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि विवाद का कारण मामूली थी. पत्नी ने पति से साड़ी की मांग की थी और इसी पर दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत गोली चलने तक आ गई. शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।