राशिफल - अध्यात्म
इस नवरात्रि में लें कोरोना संक्रमण रोकने का संकल्प
राज्य में कोविड 19 के संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई पर बहुत कम भी नही हुई हैं कि हम सब निश्ंिचत हो जाएं। इसलिए अभी भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने जरूरी है। इस नवरात्रि हमे तीन मूल मंत्रों के पालन करने का संकल्प लेना होगा -मास्क अच्छी तरह पहनना, दूसरों से दो गज की दूरी और साबुन से हाथ समय पर धोना।
यह भी पढ़िए – जानिए साल 2020 में कब है शरद पूर्णिमा, जानें शरद पूर्णिमा की कथा और महत्व
ये उपाय अपना कर हम खुद को और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। केरल में कोरोना के मामले ,वहां मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्यौहार ओणम के बाद अचानक बढ़े क्योंकि उस दौरान लोग मेल जोल करते रहे। लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि सर्दी, खांसी,बुखार ,थकान आदि लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं। अभी सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है।