मनोरंजन

“तारक मेहता” की बबिता जी का ये आइटम सांग ने बवाल मचाया, फैंस ने किया पसंद

13 सालों से लोगों का मनोरंजन करने वाले सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार लोगों के दिलों के करीब है. लेकिन शो की बबीता जी यानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की तो बात ही कुछ और है. वह लगातार अपने फैंस से कनेक्शन बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का हिस्सा हैं. बिग बॉस के घर में जाते ही उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह वीडियो किसी सीरियल का नहीं बल्कि एक फिल्म का आइटम नंबर है.
बिखेरीं गजब की अदाएं इस वीडियो में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. लेकिन हमेशा काफी डीसेंट लुक में दिखने वालीं मुनमुन इस वीडियो में शॉर्ट ड्रेस में लटके झटके दिखातीं काफी अलग दिख रही हैं. आज की तुलना में वह काफी यंग भी लग रही हैं. देखिए ये वीडियो

कभी किया पोल डांस तो कभी बैली इस वीडियो में मुनमुन दत्ता कभी बैली डांस करती दिख रही हैं तो कभी वह पोल डांस का हुनर दिखा रही हैं. इस गाने के बोल थे ‘आदली नातो ए पूता’, आपको बता दें कि ये एक ‘स्टूडेंट’ नाम की फिल्म का गाना है जो कि रीजनल भाषा में बनी थी.

Related Articles

Back to top button