Happy Ganesh Chaturthi 2021 – गणेश चतुर्थी पर इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

अपनों को शुभकामनाएं
हिंदू धर्म में भगवान गणेश को अत्यंत ही पूजनीय माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी का नाम किसी भी कार्य के लिए पहले पूज्य है। इसलिए इन्हें ‘प्रथमपूज्य’ भी कहते हैं। वह गणों के स्वामी हैं, इस वजह से उनका एक नाम गणपति भी है। इसके अलावा हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं। मान्यता है कि भाद्रपद की चतुर्थी को गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन गणेश चतुर्थी त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे भारत में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है।
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
गणेश चतुर्थी की बधाई
गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की बधाई
गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई
आते बड़े धूमधाम से गणपति जी
जाते बड़े धूमधाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
गणेश चतुर्थी की बधाई
गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की बधाई
गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की बधाई
गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम
गणेश चतुर्थी की बधाई
गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई
कर दो हमारे जीवन से दुख दर्दों का नाश
चिंतामुक्त करके, पूरण कर दो सारे काज
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई