राशिफल - अध्यात्म

Happy Ganesh Chaturthi 2021 – गणेश चतुर्थी पर इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

अपनों को शुभकामनाएं

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को अत्यंत ही पूजनीय माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी का नाम किसी भी कार्य के लिए पहले पूज्य है। इसलिए इन्हें ‘प्रथमपूज्य’ भी कहते हैं। वह गणों के स्वामी हैं, इस वजह से उनका एक नाम गणपति भी है। इसके अलावा हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं। मान्यता है कि भाद्रपद की चतुर्थी को गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन गणेश चतुर्थी त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे भारत में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है।

गणेश जी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भला है

जिसे भी आती है कोई मुसीबत

उसे इन्ही ने तो संभाला है

गणेश चतुर्थी की बधाई

गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

गणेश चतुर्थी की बधाई 

गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई

आते बड़े धूमधाम से गणपति जी

जाते बड़े धूमधाम से गणपति जी

आखिर सबसे पहले आकर

हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी

गणेश चतुर्थी की बधाई  

गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है

गणेश चतुर्थी की बधाई  

गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है गणेश जी के द्वार

उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है

गणेश चतुर्थी की बधाई  

गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई

भगवान श्री गणेश की कृपा

बनी रहे आप पर हर दम

हर कार्य में सफलता मिले

जीवन में न आए कोई गम

गणेश चतुर्थी की बधाई

गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो

जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो

आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी 2021 की बधाई

कर दो हमारे जीवन से दुख दर्दों का नाश

चिंतामुक्त करके, पूरण कर दो सारे काज

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई

Related Articles

Back to top button