साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को, जानिए कब लगेगा ग्रहण और सूतक काल एवं महत्वपूर्ण बातें
इस बार साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को हो जा रहा है। बता दें कि यह खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा जिसमें चंद्रमा सूर्य को कुछ इस तरह ढक लेगा कि वह वलयाकार नजर आएगा। इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ भी बुलाते हैं जिसमें सूर्य का सिर्फ बाहरी आवरण नजर आएगा। ज्योतिष की दृष्टि से भी यह ग्रहण बेहद महत्वपूर्ण है। कहां देखा जा सकेगा 21 जून को होने वाला सूर्यग्रहण भारत सहित एशिया, अफ्रीका, प्रशांत व हिंद महासागर के देशों में देखा जा सकेगा। यूरोप व ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में भी यह दिखाई देगा।
21 जून को सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगा। पूर्ण ग्रहण सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा व दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर अधिकतम होगा। दोपहर 2 बजकर 1 मिनट पर पूर्ण ग्रहण खत्म हो जाएगा व शाम 3 बजकर 4 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा।
Also Rear this – इन राशियों पर पड़ेगा सूर्यग्रहण का विपरीत प्रभाव, जान लीजिये यह
सूर्यग्रहण को विज्ञान एक खगोलीय घटना मात्र मानता है। कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान कई तरह की बातों का ध्यान रखना होता है। इस दौरान दौरान कुछ भी नहीं खाने या पीने की सलाह दी जाती है। बता दें कि ग्रहण के दौरान चुंबकीय क्षेत्र और पराबैंगनी किरणें काफी तीव्र होती हैं. ग्रहण शुरू होने से पहले खाना पूरा कर लेना चाहिए ऐसी मान्यता है।
21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण के लिए सूतक काल 20 जून को रात 9 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा। यह 21 जून को दोपहर केमें ग्रहण समाप्त होने के साथ खत्म हो जाएगा। बच्चों, वृद्ध व अस्वस्थ लोगों के लिए सूतक काल 21 जून को सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगा।
गौरतलब है कि सूर्य, पृथ्वी व चंद्रमा एक सीधी रेखा में आते हैं, सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण में से कोई एक खगोलीय घटना देखने में आती है। यह इन तीनों की स्थिति पर निर्भर है कि कौन सा ग्रहण होगा। जब चंद्रमा, पृथ्वी व सूर्य के बीच में आता है उसकी छाया पृथ्वी पर पड़ती है, जो कि सूर्य की किरणों को धरती पर सीधे पहुंचने से रोकती है।



