राजनांदगांव – स्वच्छता के मामले में जिले का बेहतर प्रदर्शन, लेकिन अब भी शहर के कई हिस्सों में गंदगी पसरी
राजनांदगांव – स्वच्छता के मामले में राजनांदगांव भले ही बेहतर प्रदर्शन कर रहा है लेकिन अब भी शहर के कई हिस्सों में गंदगी पसरी हुई है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई को जरूरी माना गया है। साफ-सफाई रख कर ही अच्छी सेहत पाई जा सकती है, यही कारण है कि देश भर में स्वच्छता की अलख जगी से और लोगों को साफ-सफाई रखने के संदेश दिए गए। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देशित किया और राजनांदगांव स्वच्छता पायदान पर निरंतर आगे भी बढ़ रहा हैं लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में अभी सफाई की बदहाल स्थिति नजर आती है।

शहर के बूढ़ा सागर परिसर, शीतला मंदिर परिसर, पुराना अस्पताल परिसर, नया ढाबा, मोतीपुर रामनगर, लखोली, चिखली, गोलबाजार क्षेत्र, मोती तलाब परिसर, हाट बाजार, पुराना गंज मंडी परिसर सहित कई जगहों पर अब भी गंदगी साफ देखी जा सकती है, ऐसा लगता है कि इस जगह पर सफाई होती ही नहीं है। शहर में इन दिनों कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इर्द- गिर्द फैली गंदगी से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वहीं गंदगी की वजह से बीमारियां फैलने में देर भी नहीं लगेगी। इसके बावजूद नगर निगम के द्वारा इन क्षेत्रों की निरंतर सफाई व्यवस्था के लिए ध्यान न देना कोविड-19 के संक्रमण के बीच बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
