22 जून 2020 – क्या कहती हैं ग्रहदशायें, जानिए आज का राशिफल
मेष: छात्रों के लिए आज ध्यान देने योग्य दिन है। ऊर्जा की कमी को महसूस करेंगे। बहुत मेहनत के बाद कामकाज पूरे होने का योग बनता है। छोटी यात्रा की भी संभावना है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य है। अचानक किसी काम पर धन खर्च का योग बनता है।
वृषभ: विदेश से धन लाभ के योग बन रहे हैं। कामकाज के लिए अच्छा समय है। परंतु मन कुछ विचलित रह सकता है। कामकाज से संबंधित जरूरी निर्णय लेते समय अपने हितैषी लोगों से सलाह मशवरा जरूर करें। जो भी धन खर्च करेंगे वह आगे चलकर फायदेमंद होगा।
मिथुन: थोड़ा मुश्किल समय है। मन को एकाग्र करना मुश्किल होगा। यह समय अपने आप पर ध्यान देने का है। आत्म नियंत्रण से सभी प्रतिकूल परिस्थितियों से बाहर आ जाएंगे । कामकाज के लिए प्रयास थोड़ा ज्यादा करने पड़ेंगे । धन प्राप्ति के लिए उत्तम समय है।
कर्क: कोई पुरानी साझेदारी टूटने का योग बनता है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना करें। सोच समझकर निर्णय ले। संचित धन का उपयोग जरूरी खर्चों के लिए करना पड़ सकता है। इस नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए अपनी इच्छा अनुसार जरूरतमंद लोगों को दान दें।
सिंह: सही रूपरेखा बनाकर काम करेंगे और उसमें सफलता मिलेगी। धन प्राप्ति लंबे समय से बाधित हो रखी थी। अतः पुराना रुका हुआ सारा पैसा और एक से ज्यादा सोर्सेस से आमदनी के अवसर आपके लिए उपलब्ध होंगे । भविष्य की सुरक्षा के लिए निवेश पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
कन्या: काम की अधिकता रहेगी। परंतु सही प्लानिंग के साथ काम ना कर पाने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल रहेगा। विचारों में क्लैरिटी का अभाव रहेगा धन प्राप्ति के लिए अच्छा समय है। समृद्धि बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आत्म चिंतन करने का समय है।
तुला: काम का अत्यधिक दबाव रहेगा। काम की प्राथमिकता तय करना जरूरी रहेगा तभी वह अपने लक्ष्य प्राप्ति में कामयाब रहेंगे । धन प्राप्ति के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। परंतु कुछ समय बाद बड़ी मात्रा में धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
वृश्चिक: सारा ध्यान इस वक्त स्व चिंतन तथा अध्यात्म की तरफ रहेगा। बहुत गहरे छिपे हुए राज को जानने में सफल होंगे। परंतु यह समय उन्हें इन सब चीजों को अपने तक ही सीमित रखना है। वक्त आने पर वह इसका उपयोग कर सकते हैं। धन की दृष्टि से उपयुक्त समय नहीं है। कुछ इंतजार करना पड़ सकता है।
धनु: समय अनुकूल नहीं है। क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी है। वाद विवाद से बचें। साझेदारी से संबंधित कामों में परेशानी आने का योग बनता है। धैर्य ही इस वक्त को जीतने की सबसे बड़ी कुंजी है। धन प्राप्ति के लिए अनुकूल समय है। परंतु धन को संचित करने का प्रयास सफल नहीं होगा।
मकर: उच्च अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलेगा। प्रतिद्वंदी भी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। लेकिन अपने ऊपर विश्वास बनाए रखें और शांत होकर काम करते रहे सफलता जरूर मिलेगी। अधिक प्रयास करने के बाद थोड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होगी। गरीबों की मदद करना अच्छा रहेगा ।
कुंभ: यह समय कुछ नई ट्रेनिंग या नई सोच विकसित करने का है। हालांकि इस समय लक्ष्य स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है । परंतु जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे रास्ता साफ हो जाएगा । धन प्राप्ति के लिए कई ग्रह आपको सहायता दे रहे हैं। परंतु खर्चों को भी नियंत्रण में रखें।
मीन: कार्यक्षेत्र की समस्याओं के सुलझ ना पाने की वजह से मानसिक तनाव रहने की संभावना बनती है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिमाग में सही प्लान का होना जरूरी है। अतः पहले लक्ष्य का निर्धारण करें सफलता जरूर मिलेगी। धन प्राप्ति की अच्छी संभावनाएं बनती हैं ।



